Dua Shayari in Hindi, dua shayari image, dua shayari in urdu,dua shayari dp, dua shayari 2 lines, dua shayari in english, dua shayari in hindi font, dua shayari in hindi for girlfriend, dua shayari for husband, dost ke liye dua shayari
Dua Shayari in Hindi
वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने,
ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने,
उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें,
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने।
dua shayari image
तू ही मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है,
मेरी हर साँस ने बस ये ही दुआ माँगी है,
जाने क्यूँ दिल खिंचा जाता है तेरी तरफ,
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ माँगी है।
dua shayari in urdu
ऐ ख़ुदा मेरे रिश्ते में कुछ ऐसी बात हो,
मैं सोचूँ उसको और वो मेरे साथ हो,
मेरी सारी ख़ुशियाँ मिल जाएं उसको,
एक लम्हें के लिए भी अगर वो उदास हो।
dua shayari dp
मेरी तलब था एक शख़्स
वो जो नहीं मिला तो फिर,
हाथ दुआ से यूँ गिरा
भूल गया सवाल भी।
dua shayari 2 lines
नहीं मांगता ऐ खुदा
कि जिंदगी सौ साल की दे,
दे भले चंद लम्हों की
लेकिन कमाल की दे।
dua shayari in english
Teri Mohabbat Ki Talab Thi
Toh Haath Faila Diye Varna,
Hum Toh Apni Zindgi Ke Liye Bhi
Duaa Nahi Karte.
dua shayari in hindi font
हज़ार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल,
दुआ वही है जो दिल से कभी निकलती है।
dua shayari in hindi for girlfriend
उल्फत-ए-यार में खुदा से और माँगू क्या,
ये दुआ है कि तू दुआओं का मोहताज न हो।
dua shayari for husband
लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है।
dost ke liye dua shayari
दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे,
जो रंज की घड़ी भी ख़ुशी से गुज़ार दे।