Namaskar Dosto Hum Aapke Liye Best Eid Mubarak Shayari in Hindi laker Aaye hai Eid Al-Adha 2023 AAP is Tarah ki Eid Mubarak Shayari In English Apne Friends aur Family Ke Sath Share Kar sakte hai,
Enjoy Heart touching Eid Shayari Sher in Hindi, beautiful Eid Shayari Sher collection English and Urdu, ईद मुबारक शायरी इमेज, Eid Mubarak Shayari
Best Eid Mubarak Shayari in Hindi
या खुदा! अपनी रहमतों से सबके दिलों को नेक कर दे…
इस ईद पर मेरे मुल्क के लोगों को फिर से एक कर दे…….
Eid Mubarak Shayari In English
jis taraf tū hai udhar hoñgī sabhī kī nazreñ
iid ke chāñd kā dīdār bahāna hī sahī
jis taraf tu hai udhar hongi sabhi ki nazren
id ke chand ka didar bahana hi sahi
Eid Shayari Urdu
eid kā chāñd tum ne dekh liyā
chāñd kī eid ho ga.ī hogī
eid ka chand tum ne dekh liya
chand ki eid ho gai hogi
Best Eid Shayari in Hindi
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है
ईद पर शायरी
तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी
ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी
Top Eid Shayari
मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं
ईद पर हिंदी में शायरी
ईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का
ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का
Eid Shayari for lovers
उस से मिलना तो उसे ईद-मुबारक कहना
ये भी कहना कि मिरी ईद मुबारक कर दे
Eid Shayari in English
ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो
और कहियो कि कोई याद किया करता है
Eid Poetry in urdu
तुम बिन चाँद न देख सका टूट गई उम्मीद
बिन दर्पन बिन नैन के कैसे मनाएँ ईद
Eid Status in Hindi
देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है
Eid Shayari in hindi love
है ईद का दिन आज तो लग जाओ गले से
जाते हो कहाँ जान मिरी आ के मुक़ाबिल
Eid shayari for lovers
महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
Eid Sad Shayari
ईद ख़ुशियों का दिन सही लेकिन
इक उदासी भी साथ लाती है
ज़ख़्म उभरते हैं जाने कब कब के
जाने किस किस की याद आती है
Eid Mubarak Shayari for gf
किसी विसाल की आहट, किसी उम्मीद का दिन
फ़िज़ा में घुलते हुए नग़मा ऐ सईद का दिन
अब इस से बढ़ के मुबारक भी वक़्त क्या होगा
तुम्हारी याद का मौसम है और ईद का दिन
Happy Eid shayari
ईद अब के भी गई यूँही किसी ने न कहा
कि तिरे यार को हम तुझ से मिला देते हैं
Eid mubarak shayari
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है
Eid Mubarak Status Pictures
महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुश्बू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
दिलों में प्यार जगाने को ईद आई है
हँसो कि हँसने हँसाने को ईद आई है
Eid chand shayari
मेरे यारों को ईद मुबारक हो
ग़म-गुसारो को ईद मुबारक हो
आशिक व माशूक़, रिंदों पर्सा
आज सबको को ईद मुबारक हो
Eid ki shayari
तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी
ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी
Eid Mubarak shayari in urdu
ज़माने भर की रौनक से हमें क्या वास्ता ग़ालिब,
हमारा चाँद दिख जाए हमारी ईद हो जाये !!
Hindi Eid mubarak
माह-ए-नौ देखने तुम छत पे न जाना हरगिज़
शहर में ईद की तारीख़ बदल जाएगी
Eid Shayari sad urdu
आप इधर आए उधर दीन और ईमान गए
ईद का चाँद नज़र आया तो रमज़ान गए
Eid shayari for friends
ईद है क़त्ल मिरा अहल-ए-तमाशा के लिए
सब गले मिलने लगे जब कि वो जल्लाद आया
Eid Shayari image
वो सुब्ह-ए-ईद का मंज़र तिरे तसव्वुर में,
वो दिल में आ के अदा तेरे मुस्कुराने की !!
Eid Al-Adha 2023
बंदगी यह कि जज़्बात-ओ-ख़यालात हों पाक
फ़र्ज़ इताअत का मोहब्बत से अदा होता है
ईद उल जुहा मुबारक शायरी
मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं
ईद मिलन पर शायरी
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक…
ईद शायरी पर ख़ूबसूरत शेर
देखा ईद का चाँद तो
मांगी ये दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर।
ईद मुबारक।
Eid mubarak shayari hindi mai
उसे मालूम है उसके आने से हो जायेगी ईद मेरी,
चाँद सा वो मेरे आँगन में उतर क्यों नहीं आता।
बस एक झलक उसकी भर देगी खुशियों से मुझे,
वह मोती की तरह मेरे होंठों पर क्यों नहीं गिरता?