Election Jokes In Hindi
हद तो तब हो गई जब आज..
एक ग्राहक को पेमेंट के लिए फ़ोन लगाया तो बोला..
अभी आचार संहिता लग गई है!
Funny Chunav Joke in Hindi
एक मतदाता EVM के सामने
बड़ी देर तक बिना वोटिंग किये खड़ा था!
पोलींग ऑफ़िसर ने पूछा: भाई साहब, क्या सोच रहे हो?
उसने कहा: रात को किसने पिलायी वो याद नहीं आ रहा!!
Panchayat election jokes in hindi
अगर रात को सफेद कपड़ो में कोई
आकर आप के पांव पकडे तो भूत
समझकर डरे नही वो विधायक पद
का उमीदवार भी हो सकता है!
ये सूचना जनहित में जारी
Latest election jokes in hindi
प्रिय इवीएम मशीन..
सदा सुहागन रहो..!!!
गनीमत है.. तुम्हारे साथ केवल
छेड़ छाड़ की अफवाहें ही हैं,
मुझे तो सरेआम लूट लिया जाता था..!!
तुम्हारी बडी बहन
मतदान पेटी
Bihar election jokes in hindi
84 लाख योनियों में भटकने
के बाद ही “वोट” डालने का अधिकार मिलता है !
अतः मतदान अवश्य करें..
और हां..
अगर उंगली में दाग लगने से अच्छी सरकार बनती हैं तो दाग अच्छे है!
Bengal election jokes in hindi
वोटर : यह जो आप उंगली पे स्याही लगाते हो.. ये कितने दिन में निकलेगी??
मतदान अधिकारी : करीब 4 महीने में।
वोटर (सिर आगे करते हुए) : यार मेरे सिर में लगादे। डाई सिर्फ 15 दिन ही चलती है।
अधिकारी : भाग साले!!!
Chunav Election Jokes in Hindi
सिकंदर फतह के बाद यूनान गया।
वहां एक आदमी दुनिया से बे-खबर सो रहा था,
सिकंदर ने उसे लात मार के जगाया और कहा “तू बे-खबर सो रहा है, मैंने इस शहर को फतेह कर लिया है।”
उस आदमी ने सिकंदर की तरफ देखा और कहा..
“शहर फतेह करना बादशाह का काम है और लात मारना गधे का, क्या कोई इंसान दुनिया में नहीं रहा कि बादशाहत एक गधे को मिल गई.?”
वोट देने से पहले सोचना ज़रूर, वरना बादशाहत किसी धे को मिल गई तो 5 साल लातें खाओगे!
Chunav Election Chutkule in Hindi
चुनाव सिर्फ दो चरणों में होता है:
1. पहले नेता आप के चरणों में!
2. चुनाव के बाद आप नेता के चरणों में!
Election Jokes in Hindi photo
आचार संहिता का मतलब,
अब नेता जी का कोई पैर नही पड़ेगा,
अब नेता जी सबके पैर पड़ेंगे!
Election Chutkule in Hindi images
चुनाव को लेकर चार लाइन लिखी, जो बहुत जरूरी भी है..
तुम मेरी बात पे चेहरा उदास मत करना,
इधर की सुनके, उधर जाके बात मत करना,
चुनाव चार दिन के है, ताल्लुक़ जिन्दगी भर के..
किसी भी दोस्त से रिश्ता खराब मत करना।
Election Chutkule in Hindi photo
आपको और आपके परिवार को,
आचार संहिता की हार्दिक शुभकामनाएं!