Happy Teachers Day Card Shayari in Hindi
रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।।
Teacher Day card shayari in Hindi
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.
टीचर पर शायरी इन हिंदी
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
बेस्ट टीचर स्टेटस इन हिंदी
माँ-बाप की मूरत है गुरू … इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू
english टीचर पर शायरी in hindi
सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।
इतिहास के टीचर पर शायरी
मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी ही अच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता
टीचर एंड स्टूडेंट शायरी इन हिंदी funny
गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे एक अच्छा,
इंसान बना दिया
साइंस टीचर पर शायरी
गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार, गुरु की गरिमा से बड़ा,
नहीं कहीं आकार, गुरु का सद्सान्निध्य ही,
जग में हैं उपहार, प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार
physics टीचर पर शायरी
गुरु ईश्वर से बढ़कर है, क्योंकि गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं।
शिक्षक दिवस पर शायरी
जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Best Teacher Shayari In Hindi
आपने बनाया है मुझे इस योग्य की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य दिया है
हर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे, कि मैं हारा!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Shayari For Teachers In Hindi On Teachers Day
देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे नमक चरणो में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है!
हैप्पी टीचर्स डे..
Some Lines About Teachers Day
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरे आपने मुझे
कलम चलाना सिखाया ज्ञान का दीप जला मन में
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया!
हैप्पी टीचर्स डे..
Happy Teacher Day Shayari For Lovely Teacher’s
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाती!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Hindi Shayari On Teacher’s Day
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर है
जिनसे रौशन हुआ जमाना!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
टीचर्स डे शायरी इन हिंदी लैंग्वेज 2023
जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Best Teachers Day Shayari Collection
तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय,
करता करे न करी सके गुरु करे सो होय.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Teacher’s Day Shayari
गुरू गोविंद दोउ खड़े, काके लागू पाव, बलिहारी गुरू आपने, गोविंद दियो बताय
शिक्षक दिवस पर शायरी
गुरू ब्रम्हा, गुरू विष्णु, गुरू देवो महेश्वरा, गुरू साक्षात परम्ब्रम्ह तस्मय श्री गुरूवनमः
हैप्पी टीचर्स डे
Teachers Day Shayari in Hindi 2023
हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद.
शिक्षक दिवस पर हिंदी शायरी
गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।
Shayari on Teachers in Hindi
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो गुरुवर ने राह दिखाई है.
Happy Teacher Day Shayari For Lovely Teacher’s
सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।
शायरी टीचर डे कार्ड
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!