Best Love Shayari, Love Shayari Images, Love shayari in hindi for girlfriend, Love shayari in hindi, Hindi Shayari, शायरी, लव शायरी, Shayari In Hindi, Love Shayari, Sad Love Shayari
Best Love Shayari
जो कभी लिपट जाती थी मुझसे बादलो के गरजने पर ,
आज वो बादलो से भी ज्यादा गरजती है मुझपर
Love Shayari Images
प्यार से ज़्यादा प्यार करते है आपसे,
इस प्यार के कोई अल्फ़ाज़ नही होते,
मेरे एहसासों को जरा महसूस करके देखो,
इसके कोई गवाह नही होते।
Love shayari in hindi for girlfriend
यूँ तो हम अपने जज्बात में गुम थे,
फिर हमने नजरे उठा कर देखा,
वहाँ सिर्फ तुम ही तुम थे।
Love shayari in hindi
कोन कहता है की मैने आपको भुला रखा है,
तेरी यादो को कलेजे से लगा रखा है।
Hindi Shayari
हम जमाने की खुशियाँ नही मांगते हम गम ही चाहते हैं,
हमारे हिस्से की सारी खुशियाँ उनको देदो जिन्हें हम चाहते है।
शायरी
तेरी हर ख़ुशी को अपना बना लूँ,
तेरे हर गम को अपना बना लूं,
हम बस चोरी करना नही जानते,
वरना तेरी आँखों से हर एक आंसू चुरा लूँ।
लव शायरी
हम कब कहते है हमारी कीमत जान लो,
अगर बिकना ही होता तो यूँ तन्हा न होते ये तुम जान लो।
Shayari In Hindi
हम ये कैसे बताये आपको कैसे है हम,
बस इतना समझ लीजिये आप खुश है तो खुश है हम।
Love Shayari
क्यों जुदा जुदा लगते हो ऐसे तो तड़पाओ न,
कितने हसीन पल है इनकी गुजारी है हमारे पास आ जाओ न।
Sad Love Shayari
वो जिंदगी ही क्या जिसमे इश्क नही,
वो इश्क ही क्या जिसमे यादें नही,
और वो यादे ही क्या जिसमे तुम नही।