Saas Bahu Jokes in Hindi Saas Bahu Chutkule in Hindi

Saas Bahu Jokes in Hindi

Saas: Khuda ne tujhe 2 ankhain di hain
tu chawal se pathar nahi nikal sakti?
Bahu: Khuda ne aapko 32 dant diye hain,
2-4 pathar nahin chaba saktien?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

saas bahu jokes images in hindi

BAHU Ka 1-2 affair sunne k baad sasur ne suicide karli
3-4 ke baad pati ne suicide kar li..
magar SAAS chup rahi.
Why?
KION K SAAS BHI KABHI BAHU THI.

saas bahu jokes in urdu

बहू – माँ जी…
आज खाना आप ही बना दो ना,
मेरे सर में बहुत दर्द है

सास – बहुत झूठ बोलती है कमीनी
बना दिया मैंने कब का ?

बहू – आपको कैसे पता चला कि
मैं झूठ बोल रही हूँ ??

सास – क्योंकि सास भी कभी बहू थी

saas bahu jokes in english

पति और पत्नी में झगड़ा चल रहा था

पति – तुझसे शादी करने से अच्छा
तो मैं कुंवारा ही रहता

पत्नी – मैंने भी अपनी माँ
की बात मान ली होती तो अच्छा होता

पति – क्या कहती थी तेरी माँ

पत्नी – कहती थी
मत कर इस लड़के से शादी

पति – हे भगवान् मैं आज तक उस भली औरत
को बुरा समझता रहा जो मुझे बचाना चाह रही थी

saas bahu jokes hindi me

Ek Jatni chulhe par khana bna rhi thi

Jaise hi gobar ka upla chule me dala

Jatni ke aansu aa gaye….

Bahu – Maa ji aapke aansu kyu aa rhe hai
ye upla hai koi pyaj thode hi hai

Jatni –
.
.
.
.
Jab bi mai
Gobar ka upla dekhti hu
Kasam se tere sasur ka chehra yaad aa jata hai 

saas bahu jokes in english

Saas (bahu se): Bhagwan ne tumhe 2-2 aankhe di.

Chawal me se 2-4 pathhar nahi nikal sakti kya.
Bahu: Very funny!

Bhagwan ne tumhe 32 daant diye 2-4 pathhar bhi nahi chaba sakti ?

non veg jokes in hindi

एक शादी शुदा आदमी से पूछा गया सवाल…
“यदि आपकी सास और आप की पत्नी..
एक साथ बाघ के पिंजरे में गिर जाएं..
तो आप किसे बचाएंगे??
वो आदमी जोर से हंसा..
हंसते-हंसते लोटपोट हो गया और बोला:
यह भी कोई पुछने की बात है??
मैं यकीनन बाघ को बचाऊँगा…
आखिर दुनिया में बाघ बचे ही कितने हैं! 

saas bahu jokes in punjabi

सास बहू से बोली : कितनी बार कहा है तुझे घर से बाहर जाओ तो बिन्दी लगाकर जाया करो। 😡😡
.
आधुनिक बहू : लेकिन माँ जी जीन्स पर बिन्दी कौन लगाता है? 😒
.
सास : तो मैंने कब कहा जीन्स पर लगा,
माथे पर लगा चुड़ैल, माथे पर।

saas bahu jokes

Saas Bahu se: Uthh jaa kambakht.. Dekh Suraj kabka nikal aaya hai.
Bahu: Hey.. Relax mom.. Woh sota bhi toh mujhse pehle hai..

saas bahu non veg jokes

Saas Bahu Se: Aaj Se Tum Muje MAA Or Saaur Ko PAPA Kehna
Bahu: Samajh Gai
Sham Ko uska Pati Ghar Aya 2 Boli:
Maa! Bhaiyya Ghar Aa gaye hai..

jokes Hindi

बहु जीन्स पहन कर
घर के बाहर जैसे ही जाने लगी
सास बोली- क्या जमाना है
बहु तुरन्त बोली- दही जमाना है माँ जी!

saas bahu jokes in hindi pic

प्यार में धोखा खाने के बाद 💔
या फिर ब्रेकअप होने के बाद । 💔
.
अपने हाथ की नसें काटने के बजाए,
लड़की के घर की बिजली या केबल सप्लाई काट कर देखो। 😜
.
कसम से दिल को बहुत सुकून मिलेगा।

new saas bahu jokes

बहू के 1-2 अफेयर सुनकर पति ने जान दे दी। 😲
.
और 3-4 अफेयर सुनकर ससुर ने जान दे दी। 😳
.
लेकिन सास चुप रही, क्यों? 😒
क्योकि सास भी कभी बहू थी। 

saas bahu jokes images in Hindi

आधुनिक बहू : (आधुनिक सास के पैर छूते हुए)
सासूमां, आपको लाइक करती हूं। आशीर्वाद दीजिए।
सास : सदा वाट्सैपवती भव। फेसबुक नहाओ.. इन्स्ताग्राम फलो।

saas bahu jokes in urdu

Saas (bahu se): Bhagwan ne tumhe 2-2 aankhe di.
Chawal me se 2-4 pathhar nahi nikal sakti kya.
Bahu: Very funny! Bhagwan ne tumhe 32 daant diye
2-4 pathhar bhi nahi chaba sakti ?

saas aur bahu jokes

सास बहू दोनों बातें करते-करते चलते हुए मेरी कार 🚗 से टकरा गई
और बोली : भैया गाड़ी सही से चलाओ, 😧
.
सोचने वाली बात यह है,
.
एक तो मेरी गाड़ी बंद थी और तो और वह पार्किंग एरिया में खड़ी थी। 

Saas Bahu Chutkule in Hindi

Dekho Saasu maa
Sabhi kahte hai yeh tumare ghar ki bahu hai !!
Koi yeh kyun nahi kahta ki yeh tumare ghar ki bahu ka ghar hai

saas bahu jokes

आधुनिक बहू : (आधुनिक सास के पैर छूते हुए)

सासूमां, आपको लाइक करती हूं। आशीर्वाद दीजिए।

सास : सदा वाट्सैपवती भव। फेसबुक नहाओ.. इन्स्ताग्राम फलो।

saas bahu quotes

शादी के बाद पहली बार बहू रसोई मे गई और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी ।

सास बाहर से घर लौटी, फ्रिज खोला, अन्दर देखकर चकराई और पूछा:

ये मन्दिर का घण्टा फ्रिज में क्यों रखा है ?

बहू : किताब में लिखा है, सब चीजों का मिश्रण कर लें और एक घण्टा फ्रिज में रखें । 😄😂

saas bahu quotes in english

बहु जीन्स पहन कर

घर के बाहर जैसे ही जाने लगी

सास बोलीक्या जमाना है

बहु तुरन्त बोली- दही जमाना है माँ जी! 😂😂😂

सास बहु पर मजेदार चुटकुले और जोक्स

saas bahu jokes in english

एक शादी शुदा आदमी से पूछा गया सवाल…

“यदि आपकी सास और आप की पत्नी..

एक साथ बाघ के पिंजरे में गिर जाएं..

तो आप किसे बचाएंगे??

वो आदमी जोर से हंसा..

हंसतेहंसते लोटपोट हो गया और बोला:

यह भी कोई पुछने की बात है??

मैं यकीनन बाघ को बचाऊँगा…

आखिर दुनिया में बाघ बचे ही कितने हैं!

sas bahu ki jokes

पड़ोसी माताजी, आप बारबार घर के अंदरबाहर

क्यों आजा रही हैं? कोई प्रॉब्लम है क्या?

बूढ़ी औरत नहीं बेटा, मेरी बहू टीवी देखकर योगा

कर रही है।

उसमें बाबाजी कह रहें हैं कि सास को बाहर करो

सास को अंदर करो।

saas bahu jokes in hindi

रामू बेकार कहते हैं लोग कि पत्नियां अपनी गलती

नहीं मानती हैं, मेरी वाली तो रोज मानती है।

श्यामू अच्छा, क्या बोलती है?

शप्पू – कहती है, गलती हो गई है तुमसे शादी करके।

saas bahu funny quotes

पप्पू फिजिक्स का एग्जाम देने गया, पेपर में सवाल पूछा गया

सवाल कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?

saas bahu funny jokes

पप्पू का जवाब बेसन के पकौड़े।

पापा बेटा तुम चाहे पास हो या फेल मैं तुम्हें बाइक जरूर दिलाऊंगा।

बेटा थैंक्स पापा, आप बहुत अच्छे हैं।

पापा – पास हो गए तो कॉलेज जाने के लिए और फेल हो गए तो दूध बेचने के लिए।

सास बहू शायरी इन हिंदी

पति जरा पानी पिला दो।

पत्नी क्या प्यास लगी है?

पति (गुस्से से) – नहीं गला चेक

करना है कि कहीं लीक तो नहीं है।

jokes saas bahu

कंजूस की पत्नी सुनिए जी आज जब बाजार से आओ

तो एक कंघी लेते आना पुरानी कंघी का दांत टूट गया है।

saas bahu quotes in punjabi

कंजूस पति एक दांत टूटने पर नई कंघी?

पगला गई है क्या तू?

कंजूस की पत्नी कंघी का आखिरी दांत था वो समझे।

saas bahu shayri

सास (गुस्से में): मैंने कितनी बार कहा है बहू कि बिन्दी लगा के बाहर जाया करो

बहू: पर जींसटॉप में बिन्दी कौन लगाता है मां जी ?

सास भी बड़ी तेज थी,तुरंत नहले पे दहला मारकर बोली –

मैंने कब कहा कि जींस पे लगा,माथे पे लगा ले बेटी

sasur or bahu quotes

एक सास ने नईनवेली बहू से पूछा : बहू, मान लो अगर तुम पलंग पर बैठी हो और मैं भी उस पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?

बहू : तो मैं उठकर सोफे पर बैठ जाऊंगी

सास: अगर मैं भी आकर सोफे पर बैठ जाऊं तो क्या करोगी?

बहू: तो मैं फर्श पर चटाई बिछाकर बैठ जाऊंगी

सास: अगर मैं भी चटाई पर आ जाऊं तो फिर क्या करोगी?

बहू: तो मैं जमीन पर बैठ जाऊंगी।

सास बहू का प्यार शायरी

सास (मजे लेते हुए आगे बोली): और मैं जमीन पर भी तुम्हारे बगल में बैठ गई तो क्या करोगी?

बहू (खीझकर): तो मैं जमीन में गड्ढा खोद कर उसमें बैठ जाऊंगी।

सास: और अगर मैं गड्ढे में भी आकर बैठ गई तो?

बहू: तो मैं ऊपर से मिट्टी डालकर सिलसिला खत्म कर दूंगी।

saas bahu sayri

सास को बाहर से चिल्लाने की आवाज आई ,

सास: बहू कौन है बाहर

बहू: मां जी भिखारी था,मैं ने भगा दिया

सास (गुस्से में): अरे कलमुंही मुझसे बिना पूछे भिखारी को भगा दिया ,उसे जल्दी वापस बुला ,

saas bahu ki jokes

बहू ने जैसे ही भिखारी को बुलाया ,वह खुशी से भगा हुआ वापस आया

सास: सुन रे भिखारी इस घर की मालकिन मैं हूं ,

खबरदार जो फिर से भीख मांगने आया ,भाग यहां से

saas bahu love quotes in hindi

सास अपनी बहू से परेशान थी, क्यूंकि वो कोई काम नहीं करती थी

एक दिन सास ने अपने बेटे के साथ मिलकर सलाह की,’कल सुबह मैं घर में झाड़ू लगाउंगी और तुम मुझे टोकना कि लाओ मां मैं कर देता हूं। इस तरह बहू को कुछ तो शर्म आएगी।

bad saas quotes in hindi

सुबह जैसे ही मां झाड़ू लगाने लगी

बेटा: लाओ मां मैं कर देता हूं

बहू: अरे, इसमें झगड़ने की क्या बात है, एक दिन मां लगाएंगी और एक दिन तुम लगा लेना।

sas bahu jokes

नौकरानी (बहू से) : मेमसाब, जल्दी आइए। पड़ोस की तीन औरतें बाहर बाहर आपकी सास की पिटाई कर रही हैं।

बहू बालकनी में आकर देखने लगी

नौकरानी: आप उनकी मदद करने नहीं जाएंगी?

मालकिन: नहीं रहने दो! तीन ही काफी हैं।

saas sasur quotes in english

सास बहू से बोली : कितनी बार कहा है तुझे घर से बाहर जाओ तो बिन्दी लगाकर जाया करो।

आधुनिक बहू : लेकिन माँ जी जीन्स पर बिन्दी कौन लगाता है?

saas bahu par jokes

सास : तो मैंने कब कहा जीन्स पर लगा,

माथे पर लगा चुड़ैल, माथे पर।

saas bahu quotes in urdu

प्यार में धोखा खाने के बाद

या फिर ब्रेकअप होने के बाद ।

bahu aur saas ki jokes

अपने हाथ की नसें काटने के बजाए,

लड़की के घर की बिजली या केबल सप्लाई काट कर देखो।

कसम से दिल को बहुत सुकून मिलेगा।

saas bahu status

बहू के 1-2 अफेयर सुनकर पति ने जान दे दी। 😲

और 3-4 अफेयर सुनकर ससुर ने जान दे दी। 😳

saas aur bahu ki jokes

लेकिन सास चुप रही, क्यों?

क्योकि सास भी कभी बहू थी।

आज का ज्ञान…

saas bahu status in hindi

किसी लड़की की उम्र सोचने से बेहतर है उसे आंटी बोल दो, 😲

जवाब में वह तुम्हेँ खुद बता देगी,

सास बहू कोट्स इन हिंदी

O Hello, मैं अभी 22 साल की हूं।

पति ने नई Car 🚗 खरीदी और सोचा कि बीवी को सरप्राइज दिया जाए,

saas bahu quotes in hindi

पति घर पहुंचते ही बीवी को जोर से आवाज देते हुए बोला

पति : डार्लिंग, तुम्हारा इतने सालों का सपना आज पूरा हो गया, 😜

bad bahu quotes in hindi

बीवी दौड़ती हुई रसोई घर से बाहर आई और चिल्लाई : हाय हाय सासू मां को क्या हो गया? 😧

सुबह तो अच्छी खासी थी। 😂😁😂

saas bahu status in punjabi

सास बहू दोनों बातें करते-करते चलते हुए मेरी कार 🚗 से टकरा गई

और बोली : भैया गाड़ी सही से चलाओ, 😧

सोचने वाली बात यह है,

sas bahu sayri

एक तो मेरी गाड़ी बंद थी और तो और वह पार्किंग एरिया में खड़ी थी।

एक भिखारी को सड़क पर 100 रुपये का नोट मिला,

वह फाइव स्टार होटल में गया और भरपेट खाना खाया,

13 हजार रुपये का बिल आया।

saas bhi maa hoti hai quotes

उसने मैनेजर से बोला : पैसे नहीं है, 😲

मैनेजर ने उसको पुलिस के हवाले कर दिया, 😳

saas bahu quotes images in urdu

भिखारी ने पुलिस को 100 रुपये का नोट दिया और छूट गया। 😜

इसको बोलते हैं ‘फाइनेंसियल मैनेजमेंट without MBA इन इंडिया’। 😂😁😂

सास बहू स्टेटस इन हिंदी

saas sasur ki jokes

सर्दी के दिनों में 😢

साली बाथरूम से नहा कर निकली तो उसका जीजा उसे घूर कर देख रहा था, 🙈😊

साली (रोमांटिक मूड में) : क्या इरादा है जीजा जी, 🙈🙈

saas quotes in hindi

जीजा ने दो थप्पड़ 👋 खींच कर मारे और बोले : मेरे गर्म पानी से क्यों नहाया तूने। 😂😁😂

सास (दूल्हे से) : बाराती इतनी खुशी से पागलों की तरह क्यों नाच रहे हैं,😑😐

सास बहू की शायरी

दूल्हा : क्योंकि मैंने उनको बोला है कि

दहेज के पैसे से सब का पुराना उधार चुकता कर दूंगा। 😂😁😂

सास पर शायरी

आज का ज्ञान… 😇😇

पूरी दुनिया में कोई भी आपको प्यार 💓 में पड़ने से नहीं रोक सकता,

saas bahu quotes urdu

लेकिन दो पावरफुल हथियार ऐसा काम कर सकते हैं, 😲😳

पहला मम्मी की चप्पल 👠

और दूसरा पापा की बेल्ट,

bahu quotes hindi

खासकर मेड इन इंडिया वाली। 😂😁😂

आज की नारी सब पर भारी 😒

sas par jokes

सास ने अपनी नई नवेली दुल्हन से बोला

सास : सुन बहू, मुझे जल्दी ही पोता चाहिए। 🙈🙈

आधुनिक बहू : पहले बोलना चाहिए था न, साथ में ले आती, 😜

सास चुप। 😂😁😂

saas bahu relationship quotes in hindi

लड़की ने घबराकर अपने मायके Phone 📱 किया।

लड़की : मां, मेरी रात को उनसे लड़ाई हो गई। 😡

saas bahu good quotes

मां : कोई बात नहीं बेटी, पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती रहती है। 😊😌

लड़की : अरे वो सब ठीक है ये बताओ कि लाश का क्या करना है? 😲😳

मां बेहोश 😂😁😂

quotes on saas bahu in hindi

एक लड़की की नयी नयी शादी हुई,

सास – मेरा बेटा लाखों में एक है

लड़की – जी हाँ वो तो मैंने देख लिया

सास – मेरा बेटा रात को खर्राटे तो नहीं लेता न ?

लड़की – पता नहीं अभी तो शादी को 3 दिन

ही हुए हैं सोयेंगे तो पता चलेगा

saas bahu love jokes

मालकिन को बाहर से चिल्लाने की आवाज़ आई ,

मालकिन – बहु कौन है बाहर,

बहु – माँ जी भिखारी था, मैंने भगा दिया ,

मालकिन गुस्से में – अरे कलमुँही मुझसे बिना पूछे

भिखारी को क्यों भगा दिया, उसे जल्दी वापस बुला ,

बहु ने जैसे ही भिखारी को बुलाया ,

भिखारी ख़ुशी से भगा हुआ वापस आया,

मालकिन – सुन रे भिखारी इस घर की मालकिन मैं हूँ ,

ख़बरदार जो फिर से भीख माँगने आया, भाग यहाँ से…

saas bahu ka pyar jokes

Saas Bahu ki Ladai Chutkule

सास ने अपनी नयी बहु से गुस्से में कहा –

मैंने कितनी बार कहा है बहु कि बिन्दी लगा के बाहर जाया करो,

बहु – पर जींस टॉप में बिन्दी कौन लगाता है मांजी ?

सास भी बड़ी तेज थी, तुरंत नहले पे दहला मारकर बोली –

मैंने कब कहा कि जींस पे लगा, माथे पे लगा ले बेटी

saas bahu thought in hindi

बहू: मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया!

सास: कोई बात नहीं! ये तो हर पति पत्नी में होता रहता है!

बहू: वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये

अब लाश का क्या करना है?

status for saas bahu

नई दुल्हन ससुराल आई, सास ने कहाबहू,

तुम्हें जो भी बनाना आता है जाकर बना लो, मुझे भी खिलाना

थोड़ी देर में किचन से आवाज़ आई

मम्मी जी, आप वाले में पानी डालूं या सोडा?

quotes on saas in hindi

सान्ता (अपनी मम्मी से) – माँ खुशखबरी है,

हम दो से तीन हो गये हैं…🤪

funny quotes on saas bahu

माँ – बधाई हो बेटा, क्या हुआ है

#बेटा 👶 या 👧 #बेटी ?🤷‍♀️

सान्ता – ना #बेटा, और ना #बेटी,

मैने दुसरी शादी कर ली है ।😜😂😂

saas bahu quotes hindi

सांता ने तेज गाड़ी चलाकर 25 लोगों को उड़ा दिया।🚖🔥

जज – तुमने 25 लोगों को उड़ा दिया,

तुम्हें अपनी सफाई में क्या कहना है ?

संता – मैं गाड़ी तेज चला रहा था,

पर मैंने जब ब्रेक मारी तो पता चला कि

ब्रेक फेल है.

फिर मैंने सामने देखा तो 2 आदमी जा रहे थे, और

दूसरी ओर 1 बारात जा रही थी…

तो आप ही बताओं मैं गाड़ी किधर मोड़ता ?🤷🏻‍♂️

जज – सिम्पल सी बात है,

जिस तरफ 2 आदमी थे,

नुकसान कम होता…

संता – बिलकुल सही… मैंने भी यही सोचा…

पर वो 2 आदमी मेरी गाड़ी देखकर

बारात में घूस गये..

saas bahu ke status

पत्नी: हॅलो! कहाँ हो?

पति: याद है, पिछली दीपावली पर हम एक

ज्वेलरी की दुकान में गये थे… जहाँ तुम्हें एक हार

पसंद भी आ गया था।

पत्नी: हाँ! याद आया…

पति: और उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे।

पत्नी (खुशी से): हाँ! हाँ! याद है।

पति: और फिर मैंने कहा था कि ये हार एक दिन

मैं तुम्हें लेके दूँगा।

पत्नी (और ज़्यादा खुशी से): हाँ हाँ हाँ.. बहुत

अच्छी तरह से याद है।

पति: तो बस उसी की बगल वाली दुकान में

बाल कटवा रहा हूँ…थोड़ा लेट आऊँगा!!

😝😝😜🤣🤣🤣

सास बहू पर शायरी

नेता – हाँ. अब सही समय आ गया है.

जनताक्या आप देश को लूट खाओगे ?

नेता – बिल्कुल नही.

जनता – हमारे लिए काम करोगे?

नेता – हाँ. बहुत.

जनता – महगांई बढ़ाओगे?

नेता – इसके बारे में तो सोचो भी मत.

जनता – आप हमे जॉब दिलाने में मदद करोगे ?

नेता – हाँ. बिल्कुल करेंगे.

जनता क्या आप देश मे घोटाला करोगे?

नेता – पागल हो गए हो क्या बिलकुल नहीं.

जनता – क्या हम आप पर भरोसा कर सकते हैं ?

नेता – हाँ

जनता – नेता जी …

चुनाव जीतकर नेताजी वापस आये

अब आप, नीचे से ऊपर पढ़ो.

sas bahu shayri

चेला – बाबा,दाहिने हाथ में खुजलाहट है।

बाबा – वत्स,लक्ष्मी आने वाली हैं।

चेला – दाएं पैर में भी खुजलाहट है।

बाबा – यात्रा योग बन रहा

चेला – पेट पर भी खुजलाहट है।

बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी

चेला गर्दन पर भी खुजलाहट है।

बाबा – दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है

bahu and saas quotes

पत्नी : जरा किचन से आलू लेते आना।

पति : यहां तो कहीं आलू दिख नहीं रहे हैं।

पत्नी: तुम तो हो ही अंधे,

कामचोर हो। एक काम ढंग से

नहीं कर सकते,

मुझे पता था कि तुम्हें नहीं

मिलेंगे, इसलिए में पहले ही ले आई थी!

अब आदमी की कोई गलती हो

तो बताओ…😶

saas bahu jokes in urdu

Husband और Wife में बातचीत बंद थी

सुबह Husband को जल्दी जाना था.. उसने

रात को पेपर पर लिखा

“मुझे सुबह 5 बजे उठा देना.. अर्जेंट काम है..!!!”

और पेपर वाइफ के तकिये के पास रख दिया…

सुबह 8 बजे जब उठा तो देखा उसके ऊपर

बहुत सारे पेपर पड़े थे और सब पर लिखा था,

“उठ जाओ 5 बज गए”,

“Please उठ जाओ, वरना लेट हो जाओगे”

मोरल- पत्नी से पंगा नही लेना चाहिए…

saas bahu jokes in english

मामा:– तुझे इतनी मार क्यों पड़ी ?

भांजा:– बारात में गलत बोल गया।

मामा:– क्या ?

भांजा:– “वारी वरसी खटन ग्यासी ,

खटके ले आंदा तार ।

भगंडा तभी सजेगा, जब नाचे

कुडी का यार…….!

मामा:– फिर तो मार पड़नी ही थी।

भांजा:– मुझे तो सिर्फ मार ही पडी,

जो बंदा नाचा उसकी तो

परसों तेरहवीं है।

saas sasur par jokes

एक बुढा बस में सीट पर अकेला बैठा था।

तभी एक बुढ़िया आई और उसके बगल में

बैठ गयी!

कुछ देर बाद बुढ़िया बूढ़े से

बोली – अंकल जी कहां जा रहे हो।

तो बुढा चुप बैठा रहा।

बुढ़िया फिर बोलीअंकल जी

कहा जा रहे हो??

अब बुढ़े से चुप नही रहा गया

और बोलाबेटी तू बहुत सुन्दर है, जवान है,

तेरे खातिर लड़का देखने जा रहा हूँ।

saas bahu ke chutkule

पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए – एक काम

ढंग से नहीं होता तुझसे, तुम्हें पुदीना लाने

के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए,

तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए

बेटा: पापा चलो इकठे ही चलते है।

पिता : क्यों?

बेटा: मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है

सास बहू के चुटकुले

पप्पु अपने ससुराल में गुरुजी का

प्रवचन सुनने गया!

गुरुजी बोले, “जोजो स्वर्ग जाना चाहता

है, वह अपना हाथ ऊपर करें!

पप्पु की बीवी और सास ने हाथ

ऊपर उठाया !

गुरूजी ने पप्पु जी से पूछा, ‘क्या तुम

स्वर्ग नहीं जाना चाहते?”

पप्पु, गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो

यही पर स्वर्ग हो जायेगा…

गुरूजी अपने चेलों से बोले “इस ज्ञानी

पुरूष को अपनी टीम में शामिल करो।

saas bahu ka jhagda quotes

गुरुजी – बच्चो,😙😙

मुझे बताओ कि

पहले जिस जगह का नाम मद्रास था,

अब उसे किस नाम से जाना जाता है ?

बच्चा – चैन्नई😎😎

गुरुजी -बिलकुल सही जवाब😊😊

अब मुझे बताओ कि चैन्नई ये नाम क्यो रखा गया ??.🙃

बच्चा – सर, वहा के लोग लुंगी पहनते है।

और लुंगी को pant की तरह चैन नही होती,😁

इसलिये (चैन नही) चैन्नई ये नाम

रखा गया😝😝😝

saas bahu ka pyar quotes

टीचर : होम वर्क क्यों नहीं किया ..?

स्टूडेंट :🙇🏻‍♂️ सर, लाइट नहीं थी .

टीचर : तो मोमबत्ती जला लेते .

स्टूडेंट :🙇🏻‍♂️ सर, माचिस नहीं थी .

टीचर : माचिस क्यों नहीं थी ?

स्टूडेंट:🙇🏻‍♂️ पूजा घर में रखी हुई थी .

टीचर : तो वहां से ले आते …

स्टूडेंट :🙇🏻‍♂️ नहाया हुआ नहीं था

टीचर : नहाया हुआ क्यों नहीं था .?

स्टूडेंट :🙇🏻‍♂️ पानी नहीं था सर .

टीचर : पानी क्यों नहीं था ..?

स्टूडेंट:🙇🏻‍♂️ सर मोटर नहीं चल रही थी.

टीचर : मोटर क्यों नहीं चल रही थी..??

स्टूडेंट:🙇🏻‍♂️ उल्लू के पट्टे.. बताया तो था

लाइट नहीं थी..!

saas bahu relationship quotes in english

बंता wife को

English सिखा रहा था।

दोपहर में Wife बोली,😜😜 “Dinner

लो जी”.😜😜

बंता – जाहिल औरत ये Dinner

नही Lunch है..”

Wife – जाहिल तू, तेरा सारा

ख़ानदान करमफूटे…ये रात का

बचा हुआ खाना है… दिमाग मत

दौड़ा, रोटी चरले।

saas sasur quotes in urdu

शिष्य – गुरूजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं

जो गोरी हो, लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो,

पति को समझती हो

कभी झगड़ा नहीं करती हो ?

गुरूजी – उसे मन का वहम कहते हैं

बेटा.. मन का वहम !… 😄 😂

सास बहू शायरी इमेज

पत्नी – हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है ?

पति – अरे मेरे दोस्त ने ईंट मार दी

पत्नी – आप भी मार देते ,आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या ?

पति हम्म… मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था..

😜👊👊👊अब चेहरे से भी खून निकल रहा है😜

sasu maa par jokes

पत्नी पति से: अजी सुनते हो,

पड़ोस की पिंकी को maths में 100 में से 99 marks मिलें हैं..

पति: अच्छा, तो 1 mark कहाँ गया?

पत्नी: अपना बेटा ले के आया है

saas bahu funny status

मरीज – “डॉक्टर साहब, मेरी दाई टांग में बहोत दर्द रहेता है…”😥

डॉक्टर – “ये तो उम्र का तकाजा है…”🙂

मरीज – “लेकिन मेरी बाई टांग की भी तो उम्र उतनी ही है 💁‍♂️

फिर दाई टांग में ही तकलिफ क्यों ??”🤷‍♂️

‘तमसो मा ज्योर्तिगमय’🤔

Student Said –

“तू सो जा 👩 माँ,

मैं ज्योति 👧 के घर जा रहा हुँ ।”

bahu ki jokes in hindi

साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला

भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो 😉😉

आदमी : एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर

से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो 😬😬 ?

साइकिल वाला : आज छुट्टी है तो साइकिल चला

रहा हूँ नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूँ

maa aur saas quotes in hindi

मोन्टू : तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है ?

बन्टू : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था

मोन्टू : लेकिन इसका आँख सूजने से क्या संबंध है?

बन्टू : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है

लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया

“Happy Birthday समस्या”

bahu par jokes

संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया…

लड़की का पिता:- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी

अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे….

संजू :- बस अंकल,

इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूँ

दे जूते….दे चप्पल….

saas bahu love quotes

संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची

officer – अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ

आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ?

संजना – पति

officer – अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूँ की

आप ब्रेक मारोगी

bahu jokes

विज्ञानं के टीचर ने छात्रो से पूछा

एलोवीरा क्या होता है ?

छात्र – सर पंजाब मैं जब छोटा भाई

बड़े भाई को ‘व्हिस्की’ का पेग बना के देता है

तो केहता है..’ए लो वीरा’ !… 😄 😂

bahu or saas jokes

एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से

एक किताब पढ़ रहा था

जिसका टाइटल था, ‘बच्चों का पालनपोषण कैसे करें?

मां – तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो?

बच्चा – मैं ये देखना चाहता हूं कि

मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं… 😄 😂

saas sasur jokes

एक गांव में किसी बुजुर्ग के मर जाने से

स्कूल में छुट्टी हो गयी

स्कूल से आते वक्त बच्चों ने

2 बुजुर्गो को देखा तो एक बोला

देखो, दो छुट्टी आ रही है… 😄 😂

saas bahu sad status

अंकल – बेटा क्या करते हो?

पप्पू – अंकल मैं ‘बाबू’ हूँ

अंकल – वाह, तुम क्लर्क हो ?

पप्पू – नहीं अंकल मैं ‘बाबू’ हूँ

अंकल – अबे तू है क्या?

पप्पू – अरे अंकल, मैं ‘बाबू’ हूँ आपकी बेटी का,

आपकी बेटी मुझे हमेशा कहती है – ‘मेरा बाबू’

अंकल बेहोश 😄 😂

saas sasur quotes in hindi

पठान की बीवी ड्राइवर के साथ भाग गयी

सिंधी – अब क्या करोगे?

पठान – करना क्या है अब गाड़ी खुद चलाऊंगा… 😄 😂

best saas quotes in hindi

पत्नी ने पति को फोन किया।

पति: जल्दी बोलो, मैं बहुत बिजी हूं।

पत्नी: एक अच्छी और एक बुरी खबर है।

पति: सिर्फ अच्छी खबर सुना दो…

बुरी खबर सुनने का टाइम नहीं है।

पत्नी: ठीक है। अच्छी खबर यह है कि

हमारी नई गाड़ी के एयरबैग

बिल्कुल सही से काम करते हैं।

bahu jokes in hindi

अध्यापक – ताजमहल किसने बनाया ?

संता – जी, कारीगर ने!

अध्यापक – मेरा मतलब, बनवाया किसने था ?

संता – जी, ठेकेदार ने …. !!!

quotes on bahu in hindi

मुहावरे को वाक्य में प्रयोग – टीचर और छात्र का मजेदार चुटकुला

टीचर – इस मुहावरे को वाक्य में

प्रयोग करके बताओ – “मुंह में पानी आना “….

छात्रजैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया –

“मेरे मुंह में पानी आ गया… “.

टीचर – गेट आउट

saas in hindi

​बबलू को स्कूल से भगा दिया – Funny Jokes

बबलू तू स्कूल क्यों नही जाता

पप्पूकई बार गया अंकल वो वापिस भगा देते है

बबलू क्यों ?

पप्पू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में

sasu maa quotes in hindi

टीचर मुर्गा बना देंगी –

टीचर :- कल होमवर्क नही

किया तो मुर्गा बनाऊंगा।

छात्र :- सर मुर्गा तो मै नही

खाता

मटर पनीर बना लेना।

sas bahu quotes

funny teacher student jokes

एलोवीरा क्या होता है

विज्ञान के टीचर ने छात्र से पूछा…..

एलोवीरा क्या होता है ?

संता सिंह : जब एक पंजाबी व्हिस्की का पैग अपने बड़े भाई को देता है………

तो कहता है ऐ लो वीरा…😜😜😂

gandi saas quotes in hindi

Teacher Student Funny Jokes

हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा’ का मतलब

टीचर: ‘हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा’ का मतलब बताओ,?

बच्चा: जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की

कोशिश करता है,

उसकी मदद फिर खुदा ही कर

सकता है…”

sas sasur ki jokes

टीचर गोलू सेपांच में से पांच घटाने पर कितने

बचेंगे ??

गोलू – पता नहीं मैडम.

टीचरअगर तेरे पास 5 भटुरे है, और में 5 भटुरे

तुझसे मै ले लूँ तो तेरे पास क्या बचेगा ??

.

गोलू- …..छोले।

saas pe jokes

Teacher Student Funny Jokes

होमवर्क क्यों नहीं किया

टीचर और स्टूडेंट

टीचर : होमवर्क क्यों नहीं किया ..?

स्टूडेंट : सर, लाइट नहीं थी .

टीचर : तो मोमबत्ती जला लेते .

स्टूडेंट : सर, माचिस नहीं थी .

टीचर : माचिस क्यों नहीं थी ?

स्टूडेंट : पूजा घर में राखी हुई थी .

टीचर : तो वहां से ले आते …

स्टूडेंट : नहाया हुआ नहीं था

टीचर : नहाया हुआ क्यों नहीं था .?

स्टूडेंट : पानी नहीं था सर .

टीचर : पानी क्यों नहीं था ..?

स्टूडेंट : सर मोटर नहीं चल रही थी .

टीचर : मोटर क्यों नहीं चल रही थी ..??

स्टूडेंट : उल्लू के पट्ठे बताया तो था लाइट नहीं थी ….!

saas bahu love quotes in english

6 की मौत हो गई – टीचर और सांता मजेदार चुटकुला

टीचर – 1 से 10 तक गिनती सुनाओ।

संता ..1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10..

टीचर – 6 कहां है ?

संता – जी वो तो मर गया।

टीचर – मर गया? कैसे मर गया???

संता …जी मैडम, आज सुबह टीवी पर न्यूज में बता रहे थे कि स्वाईन फ्रलू में 6 की मौत हो गई !

सास बहू का प्यार quotes

मैडम सोनू की चिंता करती हैं – Teacher Student Jokes

सोनू LKG में पढ़ता था.

एक बार लगातार 4 दिनों से स्कूल में देर से आने पर मैडम ने कहा – “तुम इतना लेट स्कूल क्यों आते हो ?”

सोनू –“मैडम, आप मेरी इतनी चिंता मत किया करें …. बच्चे गलत समझते हैं !”

saas jokes

तीसरी क्लास का बच्चा (टीचर से) :- मैडम मै आपको कैसा लगता हूँ ??

मैडम :- सो स्वीट…😚😚

बच्चो :- तो मै अपने मम्मी पापा को कब भेजूं आपके घर ??

मैडम :- क्यों ??

बच्चा :- बात आगे बढाने के लिये…….!

मैडम :- ये क्या बकवास है ??

बच्चा :- ट्युशन के लिए……!

क्या मैडम आप भी ना… कसम से व्हाट्सएप पढ-पढ कर बिगड.गई हो…

bahu status in hindi

गुरुजी : ऐसा कौन सा स्तनधारी प्राणी है,

जो आकाश मे उडता है ,

पर जमीन पर ही बच्चे को जन्म देता है ?

पूरी क्लास में सन्नाटा हो गया …..

Sir:- एअरहोस्टेस…..

गुरुजी बेहोश हो गए…….

होश आने पर उन्होने स्वेच्छिक

रिटायरमेंट ले लिया है।

bahu ki jokes

अध्यापक :- टेबल पर चाय किसने गिराई? इसे अपनी मातृभाषा मे बोलो ।

छात्र :- मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा में ?

अध्यापक :- हां ।

छात्र :- अरे छाती कूटा म्हारा जीव लियां बिना थने चैन नी पड़े ? ओ की थारो बाप ढोली चाय ?

अध्यापक बेहोश !

saas sasur quotes

प्राइमरी क्लास में मास्टर साहब गणित सिखा रहे थे.

मास्टर साहब – “बेटा, मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए !”

पप्पू – “क्यों मान लूँ … आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया ?”

मास्टर साहब – “अरे मान ले न ! मानने में तेरे बाप का क्या जाता है ?”

पप्पू – “ठीक है …”

मास्टर साहब – “हाँ, तो उसमें से 5 तुमने मुझे वापस दे दिए … तो बताओ तुम्हारे पास कितने लड्डू बचे ?”

पप्पू – “20 !!!”

मास्टर साहब – “कैसे ?”

पप्पू – “मान लीजिए ना ! मानने में आपके बाप का क्या जाता है !!!”

बहू पर शायरी

Teacher And Student Chutkula

साईन्स लैब में

टीचर ने साईन्स लैब में अपनी जेब से 1 सिक्का निकाला और acid में डाला ओर छात्र से पूंछा ये बता कि ये सिक्का घुल जाएगा या नही.. 😆

छात्र – सर नहीं घुलेगा… 😏

सर – शाबाश छात्र लेकिन तुझे कैसे पता.. 😒

छात्र – सर अगर acid में डालने से सिक्का घुलना होता तो,आप सिक्का हमसे मांगते ना

कि अपनी जेब से निकालते ..

Funny Teacher Student Jokes

नर्सरी क्लास का बच्चा बोला :

मैम में आपको कैसा लगता हु ??

मैम : so sweet !!

बच्चा अपनी साइड के लड़के से :

देखा ,मेने बोला था ना ,लाइन मारती है !!!

Funny Hindi Jokes

साइंस की टीचर क्लास में पढ़ा रही थी,

टीचर ने पप्पू से कहा – तू बता जिन्दा रहने के लिए क्या क्या चीजें जरुरी हैं

पप्पू – नहीं पता मैडम

टीचर – अरे जो आता है वही बता

पप्पू – जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम

एक मुलाकात जरुरी है सनम

दे थप्पड़ दे थप्पड़

jokes on saas bahu

मजेदार टीचर स्टूडेंट हिंदी चुटकुला

बुलन्द ईरादे

टीचर:ईरादे बुलन्द होने चाहिये,पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है

पप्पू: मै तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं😛😛😕

टीचर: कैसे

पप्पू:हैंड पम्प से

jokes on saas

शिक्षा पर चुटकुले

Teacher Student Jokes

टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??

संजू : हाँ

टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??

संजू : मरा हुआ परिंदा 😤😆

भाग पागल कहीं का 😂😂😂

saas bahu funny quotes in urdu

मजेदार टीचर जोक्स

टीचर को वहम है

टीचर: मैं सुंदर थी, सुंदर हूं, सुंदर रहूंगी। इसी तरह तीनों काल का उदाहरण दो।

हरयाणवी छात्र : तन्नै वहम था, तन्नै वहम है, तन्नै वहम रवैगा।

टीचर: नालायक, तमीज से बताओ।

छात्र: आदरणीय मैडम जी आप भूंडी थी, भूंडी हैं, भूंडी रहेंगी।

saas bahu sad jokes in hindi

फनी हिंदी चुटकुला

बाप की बारात मे

बच्चा घर से मार खा कर स्कूल जा रहा था

रास्ते मे किसी ने पूछाबेटा पढ़ते

हो,l ?? 😌

-‘-

-‘-

बच्चानहीं !! स्कूल ड्रेस पहन के तेरे

बाप की बारात मे जा रहा हूँ.

saas bahu jokes hindi

Funny Teacher Student Jokes

दिल्ली में कुत्ता बीमार है

टीचर क्लास मेंदिल्ली में कुतुब मीनार है..

पप्पू क्लास में सो रहा था..

टीचर ने उसे जगाया और पूछा : बता मैंने अभी क्या बोला..

पप्पू- दिल्ली में कुत्ता बीमार है.

saas bahu images in hindi

मैडम जी का देहांत हो गया – मजेदार टीचर स्टूडेंट चुटकुला

मैडम class का group photo बच्चों को दिखाकर बोलीजब तुम

बड़े हो जाओगे तो इस photo को देखकर कहोगे.,

ये रहा raju जो अमेरिका चला गया.,

ये रहा ravi जो London चला गया.,

और ये रहा रलदू जो यहीं का यही रह गया..

ये बात सुनकर रलदू बोला – और ये रही हमारी मैडम जिनका देहांत हो गया..

ठोको ताली

Leave a Comment